महंगाई से ‘आजादी’, ये कंपनी दे रही 1 रुपए में 30 दिन तक डेली 2GB डेटा – भारत संपर्क

0
महंगाई से ‘आजादी’, ये कंपनी दे रही 1 रुपए में 30 दिन तक डेली 2GB डेटा – भारत संपर्क
महंगाई से 'आजादी', ये कंपनी दे रही 1 रुपए में 30 दिन तक डेली 2GB डेटा

Bsnl Azadi Ka PlanImage Credit source: Freepik

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Jio, Vi और Airtel जैसी प्राइवेट कंपनियों की नींद उड़ाने के लिए स्वतंत्रता दिवस से पहले Azadi ka Plan पेश कर दिया है. इस प्लान को बहुत ही कम कीमत में पेश किया गया है, 1 रुपए में लॉन्च हुए इस प्लान के साथ कंपनी डेटा, कॉलिंग, एसएमएस और फ्री सिम का फायदा दे रही है. ये नया प्लान उन लोगों को पसंद आ सकता है जो बीएसएनएल सर्विस को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर कंपनी ने इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आजादी का प्लान मात्र 1 रुपए में, बीएसएनएल के साथ सच्ची डिजिटल आजादी पाएं. आइए आपको 1 रुपए वाले प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

BSNL 1 Plan Details

1 रुपए वाले इस प्लान के साथ हर रोज आप लोगों को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा होगा. ये प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आपको मिलेगा, लेकिन एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ही वैलिड है. यानी अगर आप 31 अगस्त तक इस प्लान को नहीं ले पाए तो आप इस मौके से चूक जाएंगे.

इच्छुक ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या रिटेलर पर जा सकते हैं. यह ऑफर स्वतंत्रता दिवस से पहले लॉन्च किया गया है और पूरे अगस्त महीने तक चलेगा. फिलहाल जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की ओर से अभी इस तरह का कोई भी ऑफर पेश नहीं किया गया है लेकिन हो सकता है कि जल्द ये बड़े प्राइवेट प्लेयर्स भी ग्राहकों के लिए इस तरह का ऑफर पेश कर सकते हैं.

BSNL Wireless Subscribers

ट्राई डेटा के अनुसार, 30 जून 2025 तक बीएसएनएल ने 305,766 वायरलेस ग्राहक गंवा दिए जिससे इसका कुल यूजर बेस 90,464,244 हो गया, जिसमें 29,822,407 ग्रामीण ग्राहक शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क| मरे हुए सूअर सुलझा रहे हत्या की गुत्थी, कहां और कैसे किया जा रहा है ये? – भारत संपर्क