निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह की अवैध शराब तस्करी मामले में…- भारत संपर्क

0
निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह की अवैध शराब तस्करी मामले में…- भारत संपर्क

बिल्हा के पास छतौना में 12 दिन पहले हुई आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में जब्त की गई एक करोड़ रुपये की अवैध शराब के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच के दौरान 10 पेटी शराब गायब पाई गई, जिसके बाद आबकारी विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह ने चुनाव में बांटने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब मंगवाई थी। लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से यह खेप जब्त कर ली गई। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी पंकज सिंह अब तक फरार है और इसी वजह से चुनाव में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।

गोवा से भूटान के लिए हो रही थी सप्लाई

नगरीय निकाय चुनाव से पहले की गई इस कार्रवाई में 1,000 पेटी अवैध शराब जब्त की गई थी। शराब की सप्लाई गोवा से भूटान के लिए की जा रही थी। लेकिन जब्त माल की जांच के दौरान 10 पेटी शराब कम पाई गई, जिससे मामला संदेहास्पद हो गया।

ड्राइवर पर अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज

इस खुलासे के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी छबि लाल ने 23 फरवरी को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर शिव कुमार सैनी पर अमानत में ख़यानत का केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर पहले से ही जेल में बंद है।

अब पुलिस फरार चल रहे मुख्य आरोपी पंकज सिंह की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास| WPL 2025: एलिस पेरी ने 835 रन ठोक रचा इतिहास, बना डाला ये तूफानी रिकॉर्ड – भारत संपर्क| हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क| बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत…| सहारनपुर में लड़की की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के ल… – भारत संपर्क