पुलिस पर भी छाया Saiyaara का खुमार, ऐसे दे रहे आशिकों को चेतावनी – भारत संपर्क


सैयारा साइबर ठग न निकल जाए… सतर्क रहें.
इन दिनों फिल्म सैयारा का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है. सिनेमाघरों में हर तरफ बस सैयारा की ही चर्चा है और फिल्म शानदार कमाई भी कर रही है. इसी बीच, दर्शकों के बीच इसके बढ़ते क्रेज को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को साइबर ठगी को लेकर एक बेहद रचनात्मक अंदाज में सतर्क किया है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा साइबर ठग न निकल जाए सतर्क रहें.
लोगों को खूब भा रहा यूपी पुलिस का पोस्ट
यूपी पुलिस का यह पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. पुलिस ने फिल्म की लोकप्रियता का इस्तेमाल कर लोगों को आगाह करते हुए लिखा, सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब I Love You के बाद OTP भेजो प्लीज आएगा और अकाउंट का बैलेंस 0 हो जाएगा.
सैयारा से स्कैम ना हो जाये यारा
सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब I love you के बाद OTP भेजो प्लीज़ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
दिल दें, OTP नहीं यही है संदेश
इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने एक अहम संदेश दिया है कि ऑनलाइन रिश्तों में प्यार करें, भरोसा रखें, लेकिन अपनी गोपनीय जानकारी जैसे OTP या बैंक डिटेल्स कभी साझा न करें. ऐसा करना आपको बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है.
प्यार का बहाना, जेब खाली
इन दिनों कई साइबर ठग फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से प्यार का झांसा देते हैं. कुछ दिन बातचीत कर भरोसा जीतते हैं और फिर निजी जानकारी या बैंक संबंधी डिटेल्स मांगने लगते हैं. लोग अगर इनके जाल में फंसकर OTP या पासवर्ड दे दें, तो अकाउंट तुरंत खाली हो सकता है.
ठगी हो जाए तो क्या करें?
अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो जाएं तो तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. इससे आपकी रकम वापस मिलने की संभावना बन सकती है. इसके अलावा आप राज्य की साइबर क्राइम ब्रांच में भी शिकायत कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में आप 112 नंबर पर कॉल करके भी ठगी की जानकारी दे सकते हैं.