बस स्टैंड के पास युवक की पिटाई- भारत संपर्क
बस स्टैंड के पास युवक की पिटाई
कोरबा। कटघोरा क्षेत्र के बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने मिलकर युवक से मारपीट कर दी। घटना में ग्राम नेहरूनगर बतारी दीपका निवासी मानसिंह कंवर को चोटें आई है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मानसिंह ड्रायवरी का काम करता है। वह दोस्त के साथ ससुराल से वापस लौट रहा था। कटघोरा बस स्टैंड के पास पहुंचा। इस बीच महेशपुर में रहने वाले संतराम चौहान, उसका पुत्र सचिन, पत्नी सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर पारिवारिक विवाद को लेकर गाली-गलौज किया। मना करने आरोपियों ने हाथ, मुक्का और डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में मारपीट का अपराध दर्ज किया है।