Instagram साइबर अटैक मामले में भारत पाक साफ, मेटा ने की इस भारतीय छात्र की तारीफ – भारत संपर्क

0
Instagram साइबर अटैक मामले में भारत पाक साफ, मेटा ने की इस भारतीय छात्र की तारीफ – भारत संपर्क
Instagram साइबर अटैक मामले में भारत पाक साफ, मेटा ने की इस भारतीय छात्र की तारीफ

साइबर अटैक

भारत में नब्बे फीसदी स्मार्टफोन यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूज करते हैं. इस वजह से साइबर क्रिमिनल के निशाने पर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमेशा रहते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने साइबर अटैक की चेतावनी को लेकर एक भारतीय छात्र की तारीफ की है.

दरअसल बीती जुलाई में तमिलनाडु के कोयंबटूर के इंजीनियरिंग के तीसरी साल के एक छात्र ने मेटा को ईमेल किया था, जिसमें छात्र ने बताया कि इंस्टाग्राम की कोडिंग में कुछ दिक्कत है और इसका फायदा साइबर क्रिमिनल साइबर अटैक के लिए कर सकते हैं.

साइबर अटैक पर हैं सख्त नियम

केंद्र सरकार ने साइबर अटैक पर सख्त नियम बनाए हुए हैं, इसके साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय-समय पर साइबर अटैक अलर्ट जारी करती रहती हैं. वहीं कोयंबटूर के इंजीनियरिंग कॉलेज के जिस छात्र ने मेटा को ईमेल किया था, उन्होंने भी साइबर अटैक पर काफी रिसर्च किया है, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर होने वाले संभावित साइबर अटैक के बारे में उन्होंने पहले ही बता दिया.

ये भी पढ़ें

इंस्टाग्राम क्या थी दिक्कत?

शिवगंगई जिले के रहने वाला प्रताप नाम का छात्र कोयंबटूर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में चौथे वर्ष में पढ़ रहा है, उन्होंने मेटा को ईमेल करके बताया कि इंस्टाग्राम पर साइबर अटैक हो सकता है, उन्होंने ईमेल में विस्तार से बताया कि इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में GIF स्टाइल में इस साइबर अटैक को अंजाम दिया जा सकता है.

इसके बाद मेटा ने उनकी बताई गई समस्या की जांच की और उसे ठीक कराया. इसके बाद मेटा की ओर से प्रताप की सराहना की गई. साथ ही उन्हें मेटा इंस्टीट्यूट हॉल ऑफ फेम से भी सम्मानित किया. इसके बाद से ही कोयंबटूर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र प्रताप की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

प्रताप सामान्य तौर पर सुरक्षा संबंधी अनुसंधान में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने साइबर हमले खासकर एथिकल हैकिंग पर काफी शोध किया है. प्रताप ने कुछ ऐसा खोजा है जिसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स के सबसे अनुभवी रखरखाव करने वाली टीम भी नहीं पता लगा सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूपी सहकारी बैंक भर्ती के लिए ग्रेजुएशन में होने चाहिए इतने नंबर, 50 फीसदी वाले…| Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को बनाया खिलौना, शालीन भनोट से है प्यार! सलमान खान… – भारत संपर्क| मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर, रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर हुआ ये बड़ा दावा – भारत संपर्क| Indore News: महिला भिखारी की ‘अमीरी’, झोले में मिले 40 पर्स; 45 हजार कैश…… – भारत संपर्क| गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …