जमीन विवाद को लेकर मारपीट- भारत संपर्क
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
कोरबा। बालकोनगर थाना क्षेत्र के एकता नगर में कब्जा की जमीन पर मकान बनाने को लेकर एक युवक ने दंपति से मारपीट कर दिया। घटना में एकता नगर चेकपोस्ट बालकोनगर निवासी किरन नेताम को चोंटे आई है। आरोपी ने किरन के पति उमाशंकर का कपड़ा फाड़ दिया है। पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि सात से आठ साल पहले उन्होंने जमीन लेकर कब्जा किए हुए थे। बुधवार को मकान बना रहे थे। इस बीच आरोपी शनि साहू आया और मकान बनाने को लेकर विवाद किया। इस बीच आरोपी ने मारपीट किया और उमाशंकर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए कपड़े को फाड़ दिया।