उधार में 15 लाख रुपए लेकर जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराने वाले…- भारत संपर्क

चोरी और सीना चोरी का मामला सामने आया है ।बिलासपुर के मोपका विवेकानंद नगर फेज 2 में रहने वाले किशन लाल बंजारे लाइसेंस धारी साहूकार है जो लोगों को जरूरत पड़ने पर रकम उधार देते हैं । साल 2023 में भास्कर प्रसाद त्रिपाठी नाम के व्यक्ति ने अलग-अलग दिनांक में उनसे 15 लाख रुपए चेक के माध्यम से उधार लिया था, लेकिन समय व्यतीत होने के बाद भी भास्कर प्रसाद ने रकम नहीं लौटाई । रकम वापस मांगने पर उसने तीन माह का अतिरिक्त समय मांगा। इस दौरान उसने रकम के बदले अपने स्वामित्व की एक भूमि को बेचने के लिए किशन लाल बंजारे के साथ एग्रीमेंट किया। यह जमीन किशन लाल बंजारे के घर के पास ही थी। 19 लाख रुपए में एग्रीमेंट होने के बाद भी इसकी रजिस्ट्री नहीं हुई । जब किशन लाल ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि भास्कर ठग किस्म का आदमी है। उसने इसी जमीन का कई और लोगों के साथ भी एग्रीमेंट किया है। हद तो तब हो गई जब यह पता चला कि उक्त भूमि भी बैंक में गिरवी है। जब किशन लाल बंजारे ने भास्कर प्रसाद त्रिपाठी से जमीन की रजिस्ट्री कराने या उधार की रकम लौटाने को कहा तो वह अपने असली रूप में आ गया और कह दिया कि तुम्हारा पैसा नहीं दूंगा जो करना है कर लो। इतना ही नहीं उसने जान से मारने की धमकी देते हुए किशन लाल बंजारे को जातिगत गालियां भी दी।
इसकी शिकायत पुलिस में की गई । जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने भास्कर प्रसाद त्रिपाठी को रायपुर से गिरफ्तार किया है।
Post Views: 5