घरों में सोलर पैनल लगाने 1078 उपभोक्ता कतार में, 17 घर ही हो…- भारत संपर्क
घरों में सोलर पैनल लगाने 1078 उपभोक्ता कतार में, 17 घर ही हो सके हैं रोशन
कोरबा। मुफ्त बिजली और ग्रीन एनर्जी मिशन के तहत पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने घरों में सोलर पैनल लगाने का काम अब भी धीमी है। अभी तक 1078 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन पंजीयन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन सोलर पैनल से लगभग 17 घर ही पीएम सूर्यघर से रोशन हो सके हैं। जबकि अभी 1078 उपभोक्ता कतार में है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है। इसके लिए लगभग साढ़े छह हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने अधिकृत वेबसाइट में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन आवेदन की पूरी प्रक्रिया 1078 लोग कर सके हैं। लेकिन इनके घरों में अभी सोलर पैनल लगने का काम शुरू नहीं हो सका है। उपभोक्ता सोलर पैनल का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक लगभग 17 ही घर सोलर पैनल से रोशन हो सके हैं। योजना अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों में जागरूकता देखी जा रही है। लेकिन आवेदन की प्रक्रिया में जटिलता होने की वजह से अधिकांश उपभोक्ता आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण आवेदन से कई लोग पीछे हट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह इस कार्य पर निगरानी विद्युत विभाग की ओर से रखी जा रही है। अफसरों का दावा है कि जल्द ही आवेदकों के घरों में सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
बॉक्स
50 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान
बताया जा रहा है कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए कनेक्शनधारियों को निर्धारित खर्च पर लगभग 50 फीसदी का सब्सिडी का प्रावधान है। एक किलोवाट में लगभग 65 हजार रुपए खर्च होंगे। इसमें आधी राशि का भुगतान करना होगा। इसमें भी प्रारंभिक रूप में लगभग साढ़े छह हजार रुपए वेंडर के खाते में जमा करना होगा। शेष राशि लोन के रुप में भी भुगतान किया जा सकता है।