‘हम दो हमारे दो से घट रहे हम’… हिंदुओं की घटती आबादी पर जैन मुनि विनम्र स… – भारत संपर्क

0
‘हम दो हमारे दो से घट रहे हम’… हिंदुओं की घटती आबादी पर जैन मुनि विनम्र स… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजिक एक कार्यक्रम में जैन मुनि विनम्र सागर महाराज ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘हम दो हमारे दो’ का नारा हिन्दू आबादी घटाने वाला है. ये नारा सभी धर्मों के लोगों ने स्वीकार नहीं किया. ‘हम दो हमारे दो’ का नारा इंदिरा गांधी ने दिया था जिसे हिन्दुओं ने अपनाया. विनम्र सागर महाराज ने घटती हिंदू आबादी को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि भारत में आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा है.
मुस्लिमों के 50 देश और ईसाईयों के 100, तुम भारत को अपना देश मानते हो. 25 दिसंबर उन लोगों का बनाया हुआ है, जिनके ना तो यहां गुरु पैदा हुआ और ना कोई भगवान. उनका 25 दिसंबर हमने अपना बना लिया.
संतो के द्वारा लगातार हिंदू समाज को संगठित करने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जैन संत विनम्र सागर ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इंदिरा गांधी ने ‘हम तो हमारे दो’ का नारा दिया था और हिंदू आबादी के घटने का सबसे बड़ा कारण है. इसी के साथ विनम्र सागर महाराज ने आगे कहा कि ‘हम दो हमारे दो’ वाली इंदिरा गांधी की बात को हिंदुओं ने अपना लिया, लेकिन हरि दीवार वालों ने इसे स्वीकार नहीं किया. यही आज हिंदुओं की घटती आबादी का कारण है. साथ ही भारत में आदिवासियों के धर्मांतरण को लेकर भी उन्होंने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं.
‘हिंदू संस्कृति को खत्म करने का षड्यंत्र है क्रिसमस’
उनका कहना था कि मुस्लिमों के 50 देश, ईसाइयों के 100 देश और तुम भारत को अपना देश मानते हो. वहीं विनम्र सागर महाराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 25 दिसंबर उन लोगों ने बनाया है जिनके ना तो यहां गुरु पैदा हुए ना कोई भगवान. 25 दिसंबर हम बना रहे हैं जो हिंदू संस्कृति को खत्म करने का एक बड़ा षड्यंत्र है.
बयान के चलते सुर्खियों में जैन मुनि विनम्र सागर
फिलहाल विनम्र सागर महाराज हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. विनम्र सागर महाराज ने जिस तरह से बयान दिया है. उसके बाद आने वाले दिनों में कई संत और महात्मा इस तरह के बयान जारी कर सकते हैं. विनम्र सागर महाराज इसके पहले भी इसी तरह के कई बयान दे चुके हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने जिस तरह से इंदिरा गांधी का नाम लेकर बयान दिया है वो अब राजनीतिक सवाल भी खड़े कर सकता है. कांग्रेस भी इस पूरे मामले को लेकर सड़कों पर आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क