चन्द्रहासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्र के षष्ठी तिथि, 14 अप्रेल शाम…- भारत संपर्क

0
चन्द्रहासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्र के षष्ठी तिथि, 14 अप्रेल शाम…- भारत संपर्क

चन्द्रहासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्र के षष्ठी तिथि, 14 अप्रेल शाम 8 बजे से छत्तीसगढ़ी गीतों की बालगायिका आरु साहू का सम्पन्न हुआ कार्यक्रम, समारोह में छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार…।’  गाकर सबका मन मोह लिया ..

चंद्रपुर : माँ चन्द्रहासिनी की धरा चंद्रपुर में बालगायिका आरु साहू 14 अप्रेल की शाम दी शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में दूसरे दिन की प्रस्तुति..

पहले दिन दुकालू यादव जी के बाद इस क्रम के दूसरे दिन का कार्यक्रम नवरात्र के षष्ठी 14 अप्रेल रविवार कों स्कूल खेल मैदान चंद्रपुर में शाम 8 बजे से रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू ने अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का उदघाटन अवसर पर मुख्य रूप. से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, एवं
नगरपंचायत अध्यक्ष भारती उरांव मौजूद थे।

प्रबंधक गोविन्द अग्रवाल के साथ प्रदेश भाजपा युवा कार्यकारणी के सदस्य सुजीत पाण्डेय मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों का सम्मान हुआ एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ के साथ आरु ने श्रोताओं कों बांधे रखा। जैसा की आप जानते है आरु साहू बाल गायिका के रूप में छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध रही है। आरू साहू की दिल छू लेने वाली आवाज से उनकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

तीसरे दिन के कार्यक्रम स्वाति मिश्रा “राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी ” कों लेकर मंदिर न्यास के लोगो ने आम. जन कों भजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क