तंत्रा बार में देर रात युवक युवतियों के बीच जमकर चले लात…- भारत संपर्क

0
तंत्रा बार में देर रात युवक युवतियों के बीच जमकर चले लात…- भारत संपर्क

बिलासपुर में रविवार रात को 36 मॉल स्थित तंत्रा बार में युवक यूतियों के बीच जमकर मारपीट हो गई । दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे की लात घूंसे, बेल्ट से पिटाई कर दी। विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस जब बार में पहुंची तो यहां देर रात यूथ शराब पीकर डांस करते मिले। इसके बाद पुलिस ने बार मैनेजर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। वहीं मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है ।

जांजगीर-चांपा जिले का विवेक रात्रे बिलासपुर में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। पता चला कि वह 14 अप्रैल की रात अपने दोस्त पूजा देवांगन, संध्या जांगड़े , रोमा रात्रे प्रवीण दिव्या दीपक सिंह के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने तंत्रा बार गया था, यहां कुछ युवक युवतियां शराब पीकर फ्लोर पर डांस कर रहे थे। इसी बीच दूसरे गुट के युवक भी पहुंच गए और लड़कियों के साथ डांस करने लगे, जिन्हें रोकने पर विवाद शुरू हो गया जो हाथापाई में तब्दील हो गया। इस बीच बाउंसर ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन दोनों गुट के युवक युवतियां आपस में उलझ गए ।

रात करीब 12:30 बजे पार्किंग में भी इन लोगों के बीच मारपीट हुई। जब पुलिस पहुंची तो हंगामा करने वाले भाग खड़े हुए। केवल घायल युवक युवतियों ने ही पुलिस से शिकायत की। पता चला कि बदमाश युवक वाहन क्रमांक सीजी 06v 6796 में सवार होकर भागे थे , जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दरअसल बिलासपुर में अधिकांश बार और क्लब नियम विरुद्ध देर रात तक खुले रहते हैं । कभी कोई घटना हो जाए तो ही मामला सामने आता है, नहीं तो यह रोज की बात है। पुलिस ऐसी जानकारी मिलने के बाद भी केवल खाना पूर्ति की कार्यवाही करती है, जिस कारण से बार संचालकों के हौसले बुलंद है । इन दिनों चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू है, बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहार चला रही है और ऐसे में बिलासपुर के क्लब और बार देर रात तक बेधड़क शराब का कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क