स्टार एक्स मिनिरल आउटसोर्सिंग कंपनी पर प्रताडऩा का आरोप,…- भारत संपर्क

0



स्टार एक्स मिनिरल आउटसोर्सिंग कंपनी पर प्रताडऩा का आरोप, कामबंद हड़ताल, कर्मी कर रहे कामबंद हड़ताल, अब उग्र आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। सरईपाली खुली खदान में कार्यरत स्टारएक्स मिनिरल आउटसोर्सिंग कंपनी में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। जिनसे 26 दिनों का कार्य करा 10से 12 दिन का ही पेमेंट दिया जा रहा है। जिसे लेकर कोयला मजदूर पंचायत ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कोयला मजदूर पंचायत के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने कोरबा एरिया महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि सरईपाली खुली खदान में मिट्टी और कोयले के उत्खनन का कार्य स्टार एक्स मिनिरल आउट सोर्सिंग कंपनी कर रही है।जिसके द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों से मिलकर कार्यरत ड्राइवर, ऑपरेटर और अन्य मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसे लेकर मजदूर 23 मार्च से काम बंद पर चले गए हैं। कुछ मजदूरों को छोडक़र लगभग 75 प्रतिशत मजदूरों को हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतनमान का भुगतान नहीं किया जाता है। न ही पेमेंट स्लिप प्रदाय किया जाता है। 26 हाजिरी के बदले केवल 10 से 12 दिनों के पेमेंट का भुगतान किया जाता है। बारिश के समय सबको बिठा दिया जाता है। जबकि अन्य जगह उस स्थिति में भी भुगतान किया जाता है। जिसे लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Loading






Previous articleऑटो रिक्शा खड़ी करने के एवज में शुल्क देने का दबाव, रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ शिकायत
Next articleकरतला जनपद पंचायत में महिला नेतृत्व को मिली मजबूती

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत ऑनलाइन सट्टा वसूली करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| आमने-सामने भाई-भाई… अजय देवगन से भिड़ेंगे Sanjay Dutt, अक्षय कुमार से बचकर… – भारत संपर्क| इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने PSL में गाड़ा झंडा, 9 पारियों में ठोका चौथा शतक, … – भारत संपर्क| Viral: बाथरूम सिंगर तो सुना होगा, आज पाइप सिंगर भी देख लीजिए; बंदे ने सुरीली आवाज से…| 15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन… जानें और…