धारदार चाकू से लोगों को डराने वाले आरोपी की गिरफ्तारी — भारत संपर्क
बिलासपुर: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने जूना बिलासपुर स्थित साव धर्मशाला के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो धारदार लोहे के चाकू से लोगों को डराता-धमकाता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम देवेंन्द्र इंगले (22 वर्ष), निवासी साव धर्मशाला के पास, जूना बिलासपुर है।
पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि देवेंन्द्र इंगले गोंडपारा क्षेत्र में धारदार चाकू के साथ लोगों को धमका रहा है।
इस सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके पास से एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया।
आरोपी के पास से मिले चाकू के बारे में दस्तावेज नहीं पेश किए जाने पर उसका अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Post Views: 7