ई-रिक्शा बैटरी चोरी के 5 मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर, सरकंडा: ई-रिक्शा बैटरी और चार्जर चोरी के लगातार हो रहे मामलों में सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी शिवा राजपूत (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बैटरी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
चोरी के 5 मामलों में पुलिस की कार्रवाई
सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इसी कड़ी में लक्ष्मी प्रसाद यादव, राज कुमार यादव, शब्बीर अली, टिकाराम सूर्यवंशी और भूपेंद्र पटेल ने अलग-अलग मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी मामलों की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुनील कुमार साहू को संदेह के आधार पर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी ओमप्रकाश खांडे उर्फ दादू, शिवा राजपूत और प्रदीप साहू के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की।
चोरी का माल बरामद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनील साहू और ओमप्रकाश खांडे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, शिवा राजपूत पहले से ही आबकारी एक्ट के तहत जेल में बंद था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार था। पुलिस ने उसे उसके निवास स्थान प्रभात चौक, चिंगराजपारा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक ई-रिक्शा बैटरी (कीमत ₹15,000) समेत कुल ₹1,38,000 का चोरी का सामान बरामद किया गया।
सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में बैटरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
Post Views: 14