पुराना पावर हाउस चौक से सट्टा खिलाने वाली 2 महिला गिरफ्तार- भारत संपर्क


बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक बिजली ऑफिस के पास रहने वाली महिला सट्टा खिलाया करती थी। मुखबिर से पुलिस को इसकी जानकारी मिली। लगातार अवैध सट्टा जुआ के खिलाफ कार्यवाही कर रही पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी हुई थी। इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि पुराना पावर हाउस बिजली ऑफिस के पास रहने वाले छोटेलाल वस्त्राल की पत्नी अन्नपूर्णा वस्त्रकर सट्टा खिलाती है। सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा तो अन्नपूर्णा वस्त्रकर के कब्जे से 480 रुपए नगद और सट्टा पट्टी बरामद हुई। पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
पुलिस ने अन्नपूर्णा वस्त्रकर की साथी और पुराना पावर हाउस चौक में ही रहने वाली अमृतबाई वस्त्रकर को भी सट्टा खिलाने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस को उसके पास से सट्टा पट्टी और नगद ₹500 मिले हैं। उसके खिलाफ भी जुआ प्रतिषेध अधिनियम और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
Post Views: 2