भारत माता स्कूल के पास चाकू लहराने वाला बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
भारत माता स्कूल के पास चाकू लहराने वाला बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर, 09 मार्च 2025 – थाना तारबाहर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर लोगों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है।

रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भारत माता स्कूल के सामने तिराहा के पास रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण चंद सिदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान के. डीकेश्वर राव (24 वर्ष), निवासी आरपीएफ कॉलोनी, बुधवारी बाजार, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp के नीले गोले में आया बड़ा बदलाव, आपको मिला क्या नया अपडेट? – भारत संपर्क| JAAT Teaser: सनी देओल की राह नहीं आसान, जाट का विलेन है बेहद खूंखार, सामने आया… – भारत संपर्क| राजधानी के बाद न्यायधानी में भी धर्म परिवर्तन के आरोपों से…- भारत संपर्क| चैंपियंस ट्रॉफी: आखिरी मैच में रवींद्र जडेजा को मिले 2 मेडल, ये है वजह – भारत संपर्क| भारत बना चैंपियन, Rohit Sharma की शान में पाकिस्तानियों ने जमकर पढ़े कसीदे, कहा- वो…