गांधी चौक में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार- भारत संपर्क



बिलासपुर। गांधी चौक शासकीय अस्पताल के पीछे सड़क किनारे राहगीरों को धारदार चाकू दिखाकर डराने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शेख इमरान उर्फ गिलू (21 वर्ष), निवासी फैजलबाड़ा, गांधी चौक के पास, सड़क किनारे चाकू लहराकर आने-जाने वालों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबिश देकर पकड़ा। उसके पास से एक लोहे का धारदार चाकू मिला।
आरोपी से हथियार के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय, प्रआर विनोद यादव, आरक्षक गोकूल जांगड़े और धीरेन्द्र तोमर की अहम भूमिका रही।
Post Views: 1