जमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
जमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार — भारत संपर्क

कोटा पुलिस ने जमीन विवाद के चलते अपने ही भतीजे की हत्या करने वाले आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला झारखंड के गढ़वा जिले का है, जहां मृतक सुप्रीम कुमार अपने परिवार के साथ रहकर ड्राइवरी का काम करता था।

कैसे हुई हत्या?

मृतक सुप्रीम कुमार, जो कि पेशे से हाईवा चालक था, अपने चाचा के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद में था। कुछ दिनों पहले चाचा ने मृतक के पिता अक्षय कुमार को फोन कर सुप्रीम को जान से मारने की धमकी दी थी। 15 मार्च को ग्राम अमली स्थित ओमेक्स कोल वाशरी परिसर के पास रेलवे लाइन किनारे एक शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि यह शव सुप्रीम कुमार का था।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

परिवार से पूछताछ में सामने आया कि सुप्रीम को उसके चाचा ने पहले ही धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और झारखंड के ग्राम डंडई से मुकेश कुमार रवि, 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जमीन विवाद के कारण उसने अपने भतीजे की हत्या की। उसने सुप्रीम के सिर पर कोयले के पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

परिवार में शोक की लहर

सुप्रीम कुमार के परिवार के अधिकतर सदस्य ड्राइवरी का काम करते हैं और वर्तमान में बिलासपुर व कोटा के आसपास निवास कर रहे हैं। परिवार में इस घटना के बाद से शोक की लहर है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

64 साल पहले घर से भाग गया था जोड़ा, अब 80 की उम्र में फिर से बने दूल्हा-दुल्हन……| *जपं उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित, सामाजिक,…- भारत संपर्क| IPL 2025: पत्नी को गुस्सा दिलाने वाले को सबक सिखाने का मौका आ गया, सबसे बड़… – भारत संपर्क| साहू समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया आयाम: 1009वीं जयंती पर माता कर्मा को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री आज शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा…- भारत संपर्क