जमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार — भारत संपर्क


कोटा पुलिस ने जमीन विवाद के चलते अपने ही भतीजे की हत्या करने वाले आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला झारखंड के गढ़वा जिले का है, जहां मृतक सुप्रीम कुमार अपने परिवार के साथ रहकर ड्राइवरी का काम करता था।
कैसे हुई हत्या?
मृतक सुप्रीम कुमार, जो कि पेशे से हाईवा चालक था, अपने चाचा के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद में था। कुछ दिनों पहले चाचा ने मृतक के पिता अक्षय कुमार को फोन कर सुप्रीम को जान से मारने की धमकी दी थी। 15 मार्च को ग्राम अमली स्थित ओमेक्स कोल वाशरी परिसर के पास रेलवे लाइन किनारे एक शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि यह शव सुप्रीम कुमार का था।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
परिवार से पूछताछ में सामने आया कि सुप्रीम को उसके चाचा ने पहले ही धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और झारखंड के ग्राम डंडई से मुकेश कुमार रवि, 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जमीन विवाद के कारण उसने अपने भतीजे की हत्या की। उसने सुप्रीम के सिर पर कोयले के पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
परिवार में शोक की लहर
सुप्रीम कुमार के परिवार के अधिकतर सदस्य ड्राइवरी का काम करते हैं और वर्तमान में बिलासपुर व कोटा के आसपास निवास कर रहे हैं। परिवार में इस घटना के बाद से शोक की लहर है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Post Views: 2