भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सरकंडा पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी बालिग है, जबकि दूसरा विधि से संघर्षरत बालक है। पुलिस ने इनके कब्जे से 55 नग नशीली कफ सिरप, जिसकी कीमत 10,725 रुपये है, जब्त की है।
ऊर्जा पार्क में कर रहे थे बिक्री
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इलाके में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। इसी कड़ी में 9 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ऊर्जा पार्क, राजकिशोर नगर के पास दो युवक बैग में प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर ग्राहकों की तलाश में घूम रहे हैं।
इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी की गई। टीम ने मौके से अथर्व सौम्य सिंह (उम्र 23, निवासी मुनिबाबा गली, सरकंडा) और एक नाबालिग को पकड़ लिया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे झारखंड के एक आश्रम से किसी मेडिकल स्टोर संचालक के जरिए कफ सिरप मंगवाकर यहां बिक्री कर रहे थे। यह माल तानू उर्फ भांचा मेश्राम नामक व्यक्ति के लिए लाया गया था, जो इस धंधे का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
सरकंडा पुलिस ने आरोपी अथर्व सौम्य सिंह, तानू उर्फ भांचा मेश्राम और नाबालिग के खिलाफ धारा 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अथर्व सौम्य सिंह और नाबालिग को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि तानू उर्फ भांचा मेश्राम की तलाश जारी है।
Post Views: 11