अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय पंचम दीक्षांत समारोह में…- भारत संपर्क

0
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय पंचम दीक्षांत समारोह में…- भारत संपर्क

दीक्षांत समारोह के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडव्होकेट स्व. श्री कृष्णानंद वर्मा एवं उनकी पत्नी स्व. श्रीमती शांति वर्मा की स्मृति में दीक्षांत समारोह में 2 स्वर्ण पदक विधि अंतिम के टॉपर्स छात्र को प्रदत्त किये जा रहे हैं।

स्व. वर्मा दम्पत्ति के पुत्र अशोक कुमार वर्मा एडव्होकेट छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं उनके परिवार के सदस्यों के आवेदन पर विधि अंतिम के टॉपर छात्र को स्वर्ण पदक पूर्व में 2010-11 से गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रदत्त किये जा रहे थे जो तत्पश्चात अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में हस्तांतरित कर दिये गये है।
स्व. श्री कृष्णानंद वर्मा मोरेस कॉलेज नागपुर के स्वर्ण पदक विजेता एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे है तथा श्रीमती शांति वर्मा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के अंतर्गत महाविद्यालय में शिक्षित थी।

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के पंचम शिक्षक समारोह में 35,291 छात्रों के डिग्री की घोषणा की जा रही है, तो वही 28 दानदाताओं के मेडल छात्रों को दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर 64 विद्यार्थियों को 92 गोल्ड मेडल मिल रहे हैं, तो वही 48 को एचडी की उपाधि प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क