हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सख्ती, वसंत विहार चौक पर…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को अनिवार्य किए जाने के बाद भी शहर के वाहन चालकों में इसका अपेक्षित रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। समय-सीमा निर्धारित होने के बावजूद बड़ी संख्या में वाहन चालक अब तक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को आरटीओ आनंद रूप तिवारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने वसंत विहार चौक के पास विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं पाई गई, उन पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया।
आरटीओ ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों में इसी तरह के जांच अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन वाहनों में HSRP नहीं मिलेगी, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं, ताकि उन्हें जुर्माना न भुगतना पड़े और साथ ही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
गौरतलब है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन की पहचान को सुरक्षित और फर्जी नंबर प्लेट से बचाव सुनिश्चित करती है। केंद्र सरकार द्वारा इसे सभी वाहनों के लिए अनिवार्य किया गया है, और अब राज्य परिवहन विभाग इसे लागू कराने की दिशा में सख्ती बरत रहा है।
Post Views: 7
