श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व से पूर्व…- भारत संपर्क

0
श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व से पूर्व…- भारत संपर्क

श्री गुरु नानक देव जी के 555वे प्रकाश पर्व की खूशी मे समुह पंजाबी समाज ने विशाल नगर किर्तन निकाला नगर किर्तन गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद से अपने नियत समय पर आरंभ होकर भव्य रुप से गांधी चौक जूना बिलासपुर गोल बाज़ार सदर बाजार होते हुए पंज प्यारो की अगुवाई मे सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा बिलासपुर पहुचा।

विशाल नगर किर्तन मे एल इ डी मे सिक्ख समाज के इतिहास संबंधित समस्त जानकारी चलचित्र रुप मे रास्ते भर प्रदर्शित की गई। समाज के छोटे बच्चो का समुह सफेद लिबास मे केसरी दस्तार सजा कर बग्घी गाडी मे सवार होकर चार साहिब जादो का संदेश दे रहे थे।

पंज प्यारो की अगुवाई मे श्री गुरुग्रंथ साहिब की सवारी के साथ समाज के समुह साध संगत किर्तन करते हुए गुर जस गायन किये।

विशेष आकर्षण 

समुह साध संगत नगर किर्तन मे पुरुष सफेद वस्त्र और केसरी पगडी महिलाओ ने सफेद सूट केसरी चुन्नी धारण कर सम्मिलित हुए और समाज मे एकजुट होने का परिचय दिया साथ ही श्री गुरु नानक देव के जन्म स्थान पाकिस्तान के ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा की झाकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बिलासपुर के लोग जिन्होने ननकाना साहिब के दर्शन नही किए है उन्होने इस झांकी से दर्शन लाभ लिए। लोगो का रास्ते भर श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा की झांकी के साथ सेल्फी और फोटो खिचाने का तांता लगा रहा। नगर किर्तन मे विशेष रुप से तखतपुर से पंथी नृत्य ग्रुप एव भजन मंडली ग्रुप ने अपनी प्रस्तुती रास्ते भर प्रदान की।

नगर किर्तन मे विशेष रुप इस बार पंज प्यारे साहिबान की सेवा बिलासपुर के साथ तखतपुर तारबाहर हीरा नगर सिरगिटी गोंड पारा 27खोली की संगत ने सेवा दी।

नगर किर्तन मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ तखतपुर सरगांव सिरगिटी 27 खोली यदुनंदन नगर गोंड पारा की समुह साध संगत ने अपनी अपनी टोली बनाकर किर्तन की सेवा की। महिलाओ का ग्रुप भी नगर किर्तन मे किर्तन शबद की विशेष सेवा किए।

नगर किर्तन मे इंडियाज गाट टैलेंट मे अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके राज बैड पार्टी कुलपहाडी ग्रुप ने भी बैड से शबद किर्तन गायन किया।

नगर किर्तन मे इस बार समाज के छोटे बच्चो का समुह जो कि पंजाब से विशेष रुप से आए गतका प्रशिक्षक से प्रशिक्षण प्राप्त कर पुरे रास्ते गतका मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया । छोटे बच्चो के द्वारा शानदार तलवार बाजी चक्र लाठी बाजी एव अन्य कला प्रदर्शन को लोग देखते ही रह गये और लोग इस प्रदर्शन को अपने मोबाइल कैमरे पर कैद करते नजर आए।

रास्ते भर नगर किर्तन का पंजाबी समाज के अलावा सिंधी समाज एवम अन्य सर्व समाज के लोगो ने फूलो की बर्खा के साथ पंज प्यारे और श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पुष्प माला के साथ रास्ते भर चाय नाश्ता फल एव अन्य सेवा का वितरण करते हुए सपरिवार स्वागत किए।

गांधी चौक मे पंजाबी युवा समिति ने नगर किर्तन का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया और समुह साध संगत मे नाश्ते का वितरण किया।

इस बार नगर किर्तन मे पंजाबी समाज एव गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद की प्रबंधक कमेटी ने एक शानदार और काबिले निर्णय लिया और नगर किर्तन मे पंज प्यारो की अगुवाई मे नगर किर्तन के सामने पुरी सड़क को झाडू लगाकर पानी का झिडकाव कर फूलो की पंखूडी बिछाकर नगर किर्तन का स्वागत सत्कार किया साथ नगर के पिछे चार बैटरी वाली आटो लगाकर प्रसाद वितरण के बाद या किसी प्रकार का कचरा रोड मे फैला मिला उसे उठाकर एकत्रित किया और कचरा को उसके निश्चित स्थान पर फेककर पुर्णत: स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ बिलासपुर स्वस्थ बिलासपुर का संदेश दिया।

नगर किर्तन सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा पहुंच कर संपन्न हुआ उपरंत अरदास की गई।

15 नवंबर को सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा मे विशेष दीवान सजाया जाएगा।

नगर किर्तन कार्यक्रम की पुरी तैयारी मे प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के साथ प्रबंधक कमेटी गोंड पारा 27 खोली हीरा नगर सिरगिटी यदुनंदन नगर तखतपुर सरगांव पाली पंजाबी युवा समिति सेवा समिति आदर्श पंजाबी महिला समिति श्री सुखमनी सर्कल आदि सभी समिति एवम समाज के बुजुर्गो का विशेष मार्ग दर्शन और सहयोग रहा।

नगर किर्तन मे बिलासपुर की समुह पंजाबी समाज की संगत सिधी समाज की संगत के साथ आसपास से तखतपुर सरगांव पाली जयराम नगर बिल्हा चकरभाठा पथरिया आदि की संगत ने अपनी उपस्थिती दी और नगर किर्तन को भव्य बनाया।
यह समस्त जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के सह सचिव डा चरनजीत सिंह गंभीर ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आजादी के आंदोलन में बिरसा मुंडा का अहम योगदान… CM मोहन यादव ने किया जनजात… – भारत संपर्क| सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में बाल दिवस का भव्य समारोह….| गौतम गंभीर की ये तस्वीर देख आंसू ना आ जाए तो कहना, ऑस्ट्रेलिया से कही दिल क… – भारत संपर्क| CLAT 2025 Admit Card: क्लैट 2025 का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, कहां और कैसे कर…| मंडप पर सज-धज कर दूल्हा आया और दुल्हन भी… फिर भी नहीं हुई शादी, बोले- हम … – भारत संपर्क