जेवर सफाई का झांसा देकर महिला से ठगी करने वाले बिहार के…- भारत संपर्क

0
जेवर सफाई का झांसा देकर महिला से ठगी करने वाले बिहार के…- भारत संपर्क




जेवर सफाई का झांसा देकर महिला से ठगी करने वाले बिहार के दोनों आरोपी पकड़े गए – S Bharat News























सोने चांदी के जेवर साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह कोडापुरी सकरी में रहने वाली बमलेश्वरी साहू अपने बच्चे के साथ टहल रही थी। सुबह करीब 10:00 बजे उत्तर प्रदेश के नंबर वाले एक मोटरसाइकिल में सवार होकर दो व्यक्ति पहुंचे और बताया कि वे लोग निरमा का प्रचार कर रहे हैं और बर्तन एवं जेवर की सफाई करते हैं । उन लोगों ने बमलेश्वरी साहू को भी झांसी में लेते हुए कहा कि अगर उसके पास सोना चांदी के जेवर है तो वह उन्हें साफ कर सकते हैं । बमलेश्वरी ने बताया कि उसके पास ऐसा कोई पुराना जेवर नहीं है। इसके बाद दोनों की निगाह बमलेश्वरी के पैर में पहने चांदी के लच्छे की ओर गई और उन्होंने महिला को झांसे में लेते हुए कहा कि वे इस लच्छे को साफ कर सकते हैं ।जिसके बाद उन्होंने उस लच्छे में कुछ लिक्विड केमिकल डाला। लिक्विड ने रिएक्शन किया तो उन लोगों ने बताया कि चांदी के लच्छे में तांबा मिला है। फिर तो उन लोगों ने जबरन महिला के पैर से लच्छा निकालकर अपने पास मौजूद प्लास्टिक के छोटे बाल्टी में एक लिक्विड में उसे डूबा कर जबरन साफ करने लगे।

जब महिला ने देखा कि उसके चांदी के लच्छे का आकार धीरे-धीरे कम हो रहा है तो उसने अपने पति देवचरण साहू को आवाज दी। महिला और उसके पति ने दोनों से लच्छा ले लिया तो उन्हें महसूस हुआ कि लच्छे का वजन कम हो गया है। संदेह होने पर उन्होंने मोहल्ले के पड़ोसियों का आवाज दी। इस बीच दोनों बदमाश अपना सामान समेटकर मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए । बमलेश्वरी और देवचरण ने इसकी शिकायत सकरी थाने में कर दी । पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भागलपुर बिहार निवासी रोमी कुमार शाह और आकाश कुमार गुप्ता को धर दबोचा, जिनके पास से पुलिस को तेजाब, पाउडर आदि मिला। यह लोग इसी तरह महिलाओं को झांसे में लेकर केमिकल के सहारे उनके जेवरात को सफाई करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने जेवर सफाई का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क