अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े बाइक को अज्ञात व्यक्ति ने…- भारत संपर्क

लोग सुरक्षागत कारणों से अपार्टमेंट में रहना पसंद करते हैं लेकिन बदमाशों की वजह से अपार्टमेंट भी सुरक्षित नहीं रह गया है। मोपका क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट में बदमाशों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस अपार्टमेंट में रियल स्टेट कंपनी के कर्मचारी रहते हैं। 15 दिसंबर की रात यह लोग खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 2:00 बजे पीछे से अज्ञात व्यक्ति आया और उसने महंगे बाइक में आग लगा दी। हालांकि बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं, जिससे पता चल रहा है कि उसने शराब के नशे में धुत होकर यह हरकत की है। लेकिन अपार्टमेंट में रहने वाले आग लगने वाले को नहीं पहचान पा रहे हैं, जिनका यह भी दावा है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

इस घटना से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग ख़ौफ़ज़दा है क्योंकि अपार्टमेंट की पार्किंग में बड़ी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं ।इस आगजनी में सभी वाहन जल सकते थे।
इधर घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी है , जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। आगजनी करने वालों के पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने यह हरकत क्यों की है। फिलहाल घटना से पूरे इलाके में खौफ का माहौल देखा जा रहा है। लोग अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
