4थी वेस्ट जोन राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में बिलासपुर को…- भारत संपर्क


16 से 18 अगस्त को 4थी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता बास्केट बॉल इंडोर स्टेडियम इंदौर (म.प्र.) में सफलतापूर्वरक संपन्न ! विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ी उक्त टूर्नामेंट में हिस्सा लिए जिसमे बिलासपुर जिले से सेको काई शीतो रियो कराटे इंटरनेशनल के खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए केवल एक ही मेडल अर्जित कर सके ! प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न वर्ग समूह सब जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर भिन्न भिन्न वजन समूहों में हिस्सा लिए सब जूनियर 6 से 13 वर्ष खिलाड़ी समीक्षा सारथी, वेदिका दीक्षित जूनियर खिलाड़ी 16 से 17 वर्ष अवि यादव, जय कुमार यादव, आरती शर्मा, सीनियर खिलाड़ी 18 से 20 वर्ष देवश्री बघेल, विवेक नेताम,एवं +18 वर्ष में बिलासपुर की सीनियर बालिका कराटे खिलाड़ी रिया साहू बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी के नेतृत्व में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिसमे सीनियर महिला खिलाड़ी देवश्री बघेल ने ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया वही जिले के अन्य खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया चूंकि प्रतियोगिता में अन्य राज्यों के एवं प्रतियोगिता बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा इसलिए अन्य खिलाड़ियों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा ।


error: Content is protected !!