हॉर्न बजाने पर स्कॉर्पियों में तोडफ़ोड़- भारत संपर्क
हॉर्न बजाने पर स्कॉर्पियों में तोडफ़ोड़
कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र के खोडरी मोड़ के पास एक शराबी ने स्कॉर्पियों में तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दिया है। गाड़ी मालिक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी ग्राम बिरदा निवासी जय प्रकाश की है। वह गाड़ी पर सवार होकर काम से गेवराबस्ती की ओर जा रहा था। खोडऱी मोड़ के पास एक शराबी अपने दोस्त के साथ सडक़ बात कर रहा था। जय प्रकाश ने अपनी गाड़ी रोकी और हार्न बजाया। आवाज सुनकर शराबी ने अचानक उसके गाड़ी पर डंडे से हमला कर दिया। इसके साथ उसका दोस्त भी गाली-गलौज करते हुए गाड़ी की लाइट और बोनट तोड़ दिया।