नाबालिक किशोरी को भगाकर जगदलपुर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर…- भारत संपर्क

हिर्री पुलिस ने नाबालिक को भगाकर उसके साथ शादी करने का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र की नाबालिग अचानक लापता हो गई थी, जिसके अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग जगदलपुर में है । एसीसीयू की मदद से पुलिस की टीम जगदलपुर पहुंची तो उनके हाथ परसदा चकरभाठा निवासी 24 वर्षीय मनीष सूर्यवंशी लगा। पता चला कि वह नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा कर ले गया था। आरोपी ने इस दौरान नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे इसलिए पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले आरोपी काठ मुड़ा चौकी जूना पारा तखतपुर निवासी शिवचरण ध्रुव को पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। शिवचरण ने 2022 में अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था जिसमें वह छोटे बच्चों और महिलाओं का अश्लील वीडियो शेयर करता था। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।