साइंस कॉलेज मैदान में कराटे बेल्ट परीक्षा परिणाम घोषित कर कर…- भारत संपर्क

0
साइंस कॉलेज मैदान में कराटे बेल्ट परीक्षा परिणाम घोषित कर कर…- भारत संपर्क

ज्ञात हो कि विगत 29 जून 2025 को पाटलिपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच छठ घाट तोरवा स्थित भवन में बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन द्वारा बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई थी ! जिसमें मुख्य पर्यवेक्षक सेको काई कराटे छत्तीसगढ़ के कराटे प्रशिक्षक, छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष आदरणीय रेनशी श्री बी. ब्रह्म्या नायडू दुर्ग जिला के द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा लिया गया था, जिसमें सहायक पर्यवेक्षकों के रूप में सीनियर कराटे प्रशिक्षक सेंसाई श्री देवराज धनकर, सेंसाई जयंत नायडू, सेंसाई अजय वर्मा परीक्षा में उपस्थित थे!
जिसका परीक्षा परिणाम आज 22 जुलाई को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में घोषित किया गया, जिससे सभी कराटे खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे !परिणाम घोषित करते हुए बिलासपुर के मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई हरिशंकर साहू सचिव बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन एवं श्री दीपक पटेल खेल प्रेमी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी कराटे खिलाड़ियों को जूनियर सीनियर कलर बेल्ट सहित प्रमाणपत्र प्रदान किया किया जिसमें कराटे खिलाड़ी क्रमश: येलो बेल्ट के लिए आदि पाण्डेय, अद् वित शुक्ला, तेजस शुक्ला, रुद्र साहू, खुशबू साहू, धीरज साहू, मोहम्मद रुशन, निवा कंवर, निरंजना एस पिल्लई, मायरा अग्रवाल, जफर अली, सान्वी अग्रवाल, अनुष्का दत्ता चौधरी, आरना साहू, अंशिका साहू, ऑरेंज बेल्ट के लिए आरती शर्मा, मोहम्मद यूसुफ हसन, खनक साहू, हिमानी सूर्यवंशी, दिशा कश्यप, दृष्टि कश्यप, लक्ष्य पटेल, प्रखर भट्ट, सौम्या साहू अश्विका उद्देश्, अदिति डनसेना, आर्यव साव, लक्षिता साहू, विहान सिंह, आराध्या श्रीवास्तव, उद्धव शर्मा, साईं श्याम तुलकर, ख्याति वर्मा, आरुग किरण, आराध्या श्रीवास्तव,अदिति प्रकाश, अनुष्का प्रकाश, ग्रीन बेल्ट पल्लवी बनिक, रीतू, आयुष माल, आयांश झा, आन्या साहू, मालेपति मिन्नती, केयान कूथे, लावण्या कूथे, ब्लू बेल्ट सानवी पाण्डेय जूनियर ब्राऊन समीक्षा सारथी, आराध्या साहू, सारा श्रीवास्तव, अवि यादव, जय यादव तथा सीनियर ब्राऊन के लिए विवेक नेताम को बेल्ट सहित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया !
बिलासपुर कराटे स्कूल के सीनियर कराटे प्रशिक्षक सेंसाई राजेश सारथी सहित कोच रिया साहू, आरती साहू, देवश्री बघेल सपना श्रीवास ने कराटे खिलाड़ियों को कलर बेल्ट एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करने पर बधाई दी !


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क