एक जिला एक सेवा अभियान के तहत लिनेस क्लब बिलासपुर द्वारा…- भारत संपर्क

लीनेस क्लब बिलासपुर मेन के द्वारा डि. प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर के आव्हान पर उनके द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट एक डि एक सेवा के अन्तर्गत इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर वृद्ध जनों, महिलाओं,आटो चालक और जरूरत मदों को हनुमान मंदिर बृहस्पति बाजार के पास कपड़े व कंबल वितरित किये गए। महिलायें व सभी गर्म कंबल पाकर बहुत प्रसन्न हुए। उनके चेहरे पर आई मुस्कान देखकर सभी सदस्यों को अपार खुशी की अनुभूति हुई। इस कार्यक्रम में सभीलीनेस बहनों का सहयोग रहा
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लीनेश गायत्री कश्यप सचिव लीनेश चित्रलेखा कांस्यकार लीनेस पूर्णिया मिश्रा एरिया ऑफिसर लीनेस शोभा चाहिल जी लीनेस सावित्री जायसवाल लीनेश ललिता कश्यप आदि सदस्य उपस्थित थी।

Post Views: 15