रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क


यूनुस मेमन

रतनपुर के बिकमा तालाब के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर को ढहा कर शिवलिंग चोरी किए जाने की खबर कुछ न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित होने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।

रतनपुर के बिकमा तालाब के पास सैकड़ो वर्ष पुराना जीर्णशीर्ण शिव मंदिर मौजूद था, जहां स्थापित शिवलिंग की पूजा अर्चना क्षेत्र के लोग तालाब में स्नान करने के बाद करते थे। बताया जा रहा है कि मंदिर की स्थिति बेहद जर्जर थी और पूर्व में भी इसके कुछ पाये गिर गए थे, जिसकी सूचना पुरातत्व विभाग के साथ महामाया मंदिर ट्रस्ट को भी दी गई थी। मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना चल ही रही थी कि इसी दौरान 7 सितंबर की रात मंदिर ढह गई। सुबह नगरपालिका परिषद के कर्मचारी ने इसकी सूचना वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद मनोज पाटले को दी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो कुछ लोगों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटा दिया। इस दौरान वहां शिवलिंग नहीं मिला। इसके बाद मीडिया में यह खबर फैल गई की किसी ने मंदिर को ढहा दिया है और शिवलिंग की चोरी कर ली गई है। इससे क्षेत्र में तनाव फैलने लगा

लेकिन सोमवार को वार्ड पार्षद मनोज पाटले मौके पर पहुंचे तो ढूंढने पर शिवलिंग, जलहरी और नंदी जी मिल गए, जो मंदिर के ही मलबे में दब गये थे। मनोज पाटले ने बताया कि मंदिर बेहद जीर्णशीर्ण स्थिति में था इस कारण से वह मौसम की मार नहीं झेल पाया और ढह गया लेकिन मंदिर में स्थापित शिवलिंग कहीं नहीं गया है, वह वहीं मौजूद है, जिसकी पुनर्स्थापना की बात कही जा रही है, तो वही मीडिया के एक धड़े ने बिना पुख्ता पड़ताल के ही यह खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने और भ्रम की स्थिति निर्मित करने का कार्य किया, जबकि सच्चाई कुछ और ही थी। इसलिए कह सकते हैं कि बात कुछ औड़ थी, बताई कुछ औड़ गई।