जुआ खेलते पकड़े जाने पर थाने से फरार हुआ कांग्रेस नेता का…- भारत संपर्क

0
जुआ खेलते पकड़े जाने पर थाने से फरार हुआ कांग्रेस नेता का…- भारत संपर्क






जुआ खेलते पकड़े जाने पर थाने से फरार हुआ कांग्रेस नेता का दामाद –




































यूनुस मेमन

शनिवार- रविवार की दरमियांनी रात तारबाहर थाना क्षेत्र के होटल हैवेन्स पार्क के कमरा नंबर 202 में जुआ खेलने की खबर पाकर पुलिस ने छापा मारा। इस कमरे को बर्थडे पार्टी मनाने के नाम पर बुक कर बिलासपुर के कुछ रसूखदार जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उनके पास से ₹2 लाख जप्त किया। आठ जुआरी सहित होटल के मालिक और मैनेजर को भी आरोपी बनाया गया। इन सबको पुलिस पकड़ कर थाने लेकर पहुंची लेकिन इसी दौरान अतिरिक्त शौर्य का प्रदर्शन करते हुए आदतन जुआरी और कांग्रेस नेता महेश दुबे टाटा का दामाद अभिनव तिवारी थाने से भाग खड़ा हुआ। दरअसल इनके पकड़े जाते ही कई रसूखदार उन्हें थाने से छुड़ाने पहुंचे थे। इन्हीं में से किसी के साथ मौका पाकर अभिनव तिवारी थाने से भाग गया। अभिनव तिवारी के खिलाफ पहले भी कई मामले सामने आए हैं। अभिनव खुद को भाजपा नेता बताता है लेकिन वह कांग्रेस नेता महेश दुबे टाटा का दामाद भी है। नेहरू नगर निवासी अभिनव तिवारी ने थाने से भाग कर अपने लिए और मुसीबत बड़ी कर ली है । बाकी आरोपियों के खिलाफ तो जुआ प्रतिषेध अधिनियम और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, लेकिन अभिनव तिवारी की इस हरकत के बाद जाहिर है उसके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया जाएगा । तो वहीं बताया जा रहा है कि इस लापरवाही की वजह से बड़ी कार्रवाई में कामयाबी के बावजूद तारबाहर थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया है। दरअसल आरोप लग रहे हैं कि 10 लोगों को पकड़ने के बावजूद पुलिस ने केवल सात के विरुद्ध ही एफआईआर दर्ज किया। वहीं कांग्रेस नेता और बिजली ठेकेदार अभिनव तिवारी को छोड़ दिया । कहते हैं एसपी के निर्देश के बाद ही पुलिस ने अभिनव तिवारी और होटल मालिक एवं मैनेजर को भी आरोपी बनाया।


Post Views: 7









error: Content is protected !!






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क