ब्रिटेन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ प्लेन; लगी… – भारत संपर्क

0
ब्रिटेन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ प्लेन; लगी… – भारत संपर्क
ब्रिटेन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ प्लेन; लगी आग

प्लेन क्रैश.

ब्रिटेन के साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद एक छोटा यात्री विमान बीचक्राफ्ट B200 हादसे का शिकार हो गया. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान नीदरलैंड के लेलीस्टेड के लिए रवाना हुआ था, लेकिन टेकऑफ के बाद उसमें आग लग गई, जिससे वह रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान अचानक आग के गोले में बदल गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में विमान से धुएं और आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं. दुर्घटना के समय हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों ने बताया कि टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद विमान में तकनीकी खराबी आई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और रनवे के पास जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साउथेंड हवाई अड्डे पर एक बीचक्राफ्ट विमान के उड़ान भरने के लगभग 40 मिनट बाद एक सेसना विमान के भी रनवे से उतरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होते देखा गया.

हादसे के बाद बचाव कार्य जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसेक्स पुलिस, फायर ब्रिगेड, और एम्बुलेंस सेवा घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन और विमानन प्राधिकरण द्वारा हताहतों की संख्या की पुष्टि की जा रही है.

एसेक्स पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम साउथेंड हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटना की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हमारी आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

हादसे के कारणों की जांच

फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, यह तकनीकी खराबी या इंजन फेल्योर हो सकता है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने फिलहाल रनवे को बंद कर दिया है और सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू हुई है.

यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनावश्यक यात्रा से बचें और एयरपोर्ट की वेबसाइट पर दी जा रही अपडेट्स पर नजर रखें. एक चश्मदीद यात्री ने बताया, हमने तेज आवाज सुनी और देखा कि विमान में आग लगी हुई है. उसके बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क| ट्रंप के फैसले ने इस देश को HIV संकट में धकेला, बच्चे हो रहे हैं पीड़ित – भारत संपर्क| सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क| Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…| पुलिस की सतर्कता से Flipkart का पार्सल चोरी होने से बचा, 40 हजार का सामान बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …