भाजयुमो पूर्वी मंडल युवा चौपाल की बैठक में अबकी बार 400 पार…- भारत संपर्क

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू को भारी अंतर से जीत दिलाने और केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार 400 सीट के साथ बनाने पर भाजपा के अलग-अलग अनुसांगिक संगठन लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्वी मंडल युवा चौपाल का आयोजन तोरवा क्षेत्र में के वार्ड क्रमांक 38 और 39 में किया गया, जहां एक स्वर से अपनी पूरी ताकत लगाकर केंद्र में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनने पर जोर दिया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि वे लगातार जनता के बीच जाकर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियो और योजनाओं की जानकारी दें तो वही 7 मई मतदान के दिन यह सुनिश्चित करें कि एक-एक मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। क्योंकि अधिक से अधिक मतदान से ही भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित होगी।

इस बैठक में वार्ड पार्षद मोती गंगवानी , भाजयुमो जिला बिलासपुर प्रभारी दीपक सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन छावड़ा , जिला कोषाध्यक्ष इशू गुप्ता, लोकसभा मंडल प्रभारी देवाशीष दत्ता, सह प्रभारी सैंकी सलूजा, राज आहूजा, पूर्वी मंडल भाजपा मंत्री नवीन उबरानी, मोनू अरोड़ा राजा गंगवानी, अभिषेक प्रभाकर ,विक्रम रजक, शत्रुघ्न पटेल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पांच बहनों ने भी भाजयुमो की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें पटका पहनाकर दीपक सिंह और नितिन छाबड़ा द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। युवा मोर्चा की बैठक में युवाओं में अपार उत्साह नजर आया और सब ने एक बार फिर मोदी सरकार और वह भी 400 पार के साथ बनाने का संकल्प लिया।