ट्रेनों के रद्द पर लेटलतीफी का तड़का, यात्री हो रहे बेहाल- भारत संपर्क

0

ट्रेनों के रद्द पर लेटलतीफी का तड़का, यात्री हो रहे बेहाल

कोरबा। चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है। इसको लेकर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इधर ट्रेेनों के लेटलतीफी से यात्री पहले से परेशान हो रहे हैं। ऐसे समय में ट्रेनों के रद्द होने पर उनकी समस्या और बढ़ गई है। रायपुर रेल मंडल के सिलयारी एवं माढर रेलवे स्टेशनों के मध्य लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉचिंग का काम किया जाना है।इसके लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके लिए लगभग 22 यात्री ट्रेनों को प्रभावित किया गया है।इसमें 19 गाडिय़ों को रद्द किया गया है। इसके अलावा दो गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें बिलासपुर-कोरबा से होकर चलने वाली चार ट्रेन भी शामिल हैं। 14 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को कोरबा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) व 15 एवं 16 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से बिलासपुर एक्सप्रेस व कोरबा से रायपुर के मध्य चलने वाली पैसेंजर गाड़ी रद्द कर दिया है। यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री पहले से परेशान हैं। अधिकांश गाडिय़ां जिले के रेलवे स्टेशनों में समय पर नहीं पहुंच रही है। शनिवार को कोरबा-रायपुर पैसेजर 30 मिनट विलंब से चांपा पहुंची। वहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में दो घंटे की देरी से पहुंची। कोरबा भी विलंब से आई।इसी तरह अधिकांश गाडिय़ां प्रतिदिन विलंब से पहुंच रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क