दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट- भारत संपर्क
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र के शांतिनगर में एसईसीएल कॉलोनी में मकान को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। घटना में दोनों पक्ष के सदस्यों को चोटें आई है। दोनों पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शांतिनगर निवासी जगेश्वर प्रसाद उर्फ बबलू ने बसंती देवी और उसके पुत्र गौरव पासवान पर मारपीट का आरोप लगाया है। बसंती देवी ने जगेश्वर प्रसाद आनंद पर मारपीट का आरोप लगाया है। जगेश्वर का आरोप है कि एक साल पहले बसंती को एसईसीएल का खाली क्वाटर रहने के लिए दिया था। क्वाटर खाली करने गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। इसी तरह बसंती देवी का कहना है कि जगेश्वर ने मकान के बदले 50 हजार रुपए मांग किया था। रुपए देने के बाद भी 10 हजार रुपए और मांगने लगा।