उधार रकम लेकर किसी और का चेक देने वाली धोखेबाज महिला को…- भारत संपर्क

सरकंडा थाने में वैसे तो धोखाधड़ी का मामला फरवरी महीने में दर्ज हुआ था लेकिन एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अब जाकर कार्रवाई की है। उधार में रकम लेकर बदले में फर्जी चेक देने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जोरापारा बाल्टी फैक्ट्री के पास रहने वाली 54 वर्षीय कल्याणी दुबे विधवा है, जिनसे नूतन चौक निवासी सुमित्रा बाई ने घरेलू काम के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 3 लाख रुपए उधार लिया था। जब सुमित्रा से रकम वापस करने को कहा गया तो उसने साढ़े तीन लाख रुपए का चेक दे दिया, लेकिन यह चेक किसी अंजू साहू का था मगर उस पर हस्ताक्षर सुमित्रा बाई ने किये थे। यानी उधार लेकर बदले में बेईमानी करते हुए फर्जी चेक दिया गया, लेकिन अपराध दर्ज होते ही सुमित्रा बाई फरार हो गई थी। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!