छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) चैम्पियन ट्राफी का…- भारत संपर्क

0
छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) चैम्पियन ट्राफी का…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

पर्यटन नगरी रतनपुर में छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग चैम्पियन ट्राफी के आयोजन की बैठक आज रखा गया इसे सफल बनाने हेतु जय महामाया खेल समिति के सदस्य, न्यू प्रेस क्लब,मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के सदस्य एवम कोटा ब्लॉक कब्बड्डी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग मेजबानी जय महामाया खेल समिति रतनपुर को जिम्मेदारी दि गईं है । यह एक फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमे छ ग प्रदेश से कब्बड्डी खिलाड़ियो का ओपन रूप से ट्रायल लेकर चयन किया जाता है। पुरे प्रदेश भर के खिलाडिय़ों को चयन कर महिला प्रो कब्बड्डी के लिए सिर्फ 6 टीम निर्धारीत करते है । जिसमे प्रीमियर लीग के तहत चयनित टीमों का एक दूसरे से टकराते है। और लीग मैच को कवर करते हुए अंको के आधार पर सेमीफाइनल एवम फाइनल में पहुंचते है। जिसमे विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 51000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय पुरस्कार 21000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार 15000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार 7000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ मैच पुरस्कार 5000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी तथा प्रत्येक मैच में 500 नक़द एवम लेफ्ट कॉर्नर3000रूपए नकद, राइट कार्नर 3000रूपए नकद ,लेफ्ट कव्हर 3000, राइट कव्हर 3000 को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क