श्री शिशु भवन में थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए…- भारत संपर्क

0
श्री शिशु भवन में थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए…- भारत संपर्क

बिलासपुर के मध्य नगरी स्थित बच्चों के सर्व सुविधायुक्त अस्पताल श्री शिशु भवन में थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए सर्व सुविधा युक्त वातानुकूलित वार्ड कृष्णा विंग का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में विशेष संगोष्ठी एवं निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया ।

श्री शिशु भवन एवं बालको मेडिकल सेंटर रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में सिकल सेल एवं थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को इस बीमारी के लक्षण, बचाव और इलाज की संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई। आयोजन के पहले सत्र में श्री शिशु भवन के संचालक डॉक्टर श्रीकांत गिरी एवं बालको मेडिकल सेंटर रायपुर की डॉक्टर सृष्टि श्रीवास्तव ने बारीकी से एक-एक बिंदु पर जानकारी देते हुए अभिभावकों को बताया कि विवाह से पहले ही सभी की जांच आवश्यक है और अगर यह संभव ना भी हो तो भी गर्भ धारण करने के दौरान भी माता-पिता और गर्भस्थ शिशु की जांच जरूरी है ताकि थैलेसीमिया पीड़ित शिशु के जन्म को रोका जा सके।

डॉक्टर श्रीकांत गिरी ने कहा कि इस जांच के अलावा समय पर टीकाकरण और बच्चों में असामान्य लक्षण जैसे सर्दी खांसी आदि नजर आने पर भी तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह लेने की आवश्यकता है। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में वे अभिभावक सम्मिलित हुए जिनके बच्चे सिकलिंग या थैलेसीमिया से पीड़ित है।

इस अवसर पर अस्पताल में ही नए थैलेसीमिया एवं सिकल सेल वार्ड का शुभारंभ किया गया। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों ने ही रिबन काट कर इसका शुभारंभ किया। डॉ श्रीकांत गिरी ने बताया कि इस पूर्ण वातानुकूलित वार्ड में बच्चे और उनके अभिभावक आरामदायक सुविधाओं के बीच रक्त चढ़ा सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड से उनके अस्पताल में इसकी निशुल्क चिकित्सा की जा रही है। अभिभावकों की जिम्मेदारी बस इतनी है कि वे बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे । उन्होंने यह भी बताया कि जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सिकल सेल और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने श्री शिशु भवन में सिकल सेल और थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के संचालक संजय मतलानी द्वारा किया गया।

The post श्री शिशु भवन में थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए अत्याधुनिक एवं आरामदेह वार्ड का हुआ शुभारंभ, बालको मेडिकल सेंटर रायपुर के साथ संयुक्त जागरूकता संगोष्ठी का भी आयोजन appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूजीलैंड का इतिहास नहीं वर्तमान कर रहा परेशान, टीम इंडिया के लिए फाइनल जी… – भारत संपर्क| पीएम जनमन और नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबुझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही है… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 60,000 की मांग, कैमरे में कैद होते ही सस्पेंड — भारत संपर्क| श्री शिशु भवन में थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए…- भारत संपर्क| बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 मार्च को, लोक कलाकार…- भारत संपर्क