फर्जी दस्तावेज के सहारे 1.75 करोड़ की जमीन का फर्जीवाड़ा…- भारत संपर्क

0
फर्जी दस्तावेज के सहारे 1.75 करोड़ की जमीन का फर्जीवाड़ा…- भारत संपर्क

फर्जी जमीन बेचने के मामले में एक आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अलका एवेन्यू उसलापुर निवासी यतींद्र वर्मन को विकास मांझी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजय लक्ष्मी शर्मा और रामेश्वर पांडे के नाम से पटवारी हल्का नंबर 43 गौरव पथ रिंग रोड दो स्थित खसरा नंबर 448/ 11 ग और 448/37 ग को अमरचंद बर्मन को एक करोड़ 75 लाख में सौदा कर बेच दिया था। इसके लिए उसने कूट रचनाकार फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे।

जब खरीदार को पैसों की आवश्यकता हुई और उसने जमीन बेचने की कोशिश की तो पता चला कि कागज में दर्ज जमीन असल में है ही नहीं। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। विकास मांझी निवासी गीतांजलि विहार के पास से मूल रजिस्ट्री के दस्तावेज और ऋण पुस्तिका कोरा चेक आदि बरामद की गई । इस मामले के मुख्य आरोपी विकास मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो वहीं उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।


Post Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …