नशे के अवैध कारोबार और नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने…- भारत संपर्क

0
नशे के अवैध कारोबार और नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने…- भारत संपर्क

सिविल लाइन थाना में दर्ज चार मामलों में आरोपी कपिल शंकर गोस्वामी, गुरु शंकर दिव्या ,पुरुषोत्तम तिवारी और राजेंद्र पलांगे के द्वारा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर करोड़ों की धोखाधड़ी की गई थी। आरोपियों ने बेरोजगारों को बाकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। पकड़े जाने के बाद उनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र , फर्जी सील मुहर, सेवा पुस्तिका, इकरारनामा, अंक सूची और नगद रकम बरामद किया गया था। इस कार्रवाई में सफलता अर्जित करने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक सुम्मत राम साहू के साथ सहायक उप निरीक्षक चंद्राकर डहरिया, आरक्षक वीरेंद्र राजपूत, देवेंद्र दुबे, रितेश मिश्रा, पुन्नी खांडे, चंद्रप्रकाश भारद्वाज , केशव मार्को, आशा नेताम, नीलकंठ जायसवाल को सफलता के लिए एसपी ने सराहना करते हुए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

इसी तरह ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता अर्जित करने वाले पुलिसकर्मी भी पुरस्कारों से नवाजे गए हैं। पकड़े गए दो आरोपियों के पास से पुलिस को कुल 600 एल्बम अल्प्राजोलाम नशीला टैबलेट और 296 नाइट्राजेपाम टैबलेट मिला था। दरअसल आरोपी से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी नाम की नशे के कारोबारी की सरगना महिला अलग-अलग लोगों से नशे की बिक्री करवा रही थी। पुलिस ने अपनी सूचना तंत्र को सक्रिय किया था जिससे सूचना मिली कि गिन्नी जांगड़े और गोदावरी की मुंह बोली बेटी एक्टिवा में नशीली दवा लेकर जा रही है। पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा।तलाशी में उसकी एक्टिवा से 150 एम्पुल ब्रुफ़ोनाफीन इंजेक्शन, बिक्री से हासिल 5500 रु, एप्पल का मोबाइल, पैन कार्ड मिला था। पुलिस पहले ही गिन्नी उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसने नशे के अवैध कारोबार से बेहिसाब जमीन मकान वाहन खरीदा है। पुलिस एक-एक कर उन्हें जप्त कर रही है। इस कार्रवाई से प्रसन्न एसपी ने सिविल लाइन पुलिस को प्रशंसा पत्र भी दिया है।
साथ ही पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार भी दिया गया है।

कार्यवाही से जुड़े अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली एवं निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, बिलासपुर को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया है। साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही में लगन एवं परिश्रम से कर्तव्य निष्पादन पर उ.नि. अवधेश सिंह, उ.नि. अमृत साहू, आर.  राकेश बंजारे एवं आर. मुकेश वर्मा को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से पुररूष्कृत किया गया।


Post Views: 5


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य,रेल सेवा संबंधित…- भारत संपर्क| IPL 2025: टीम इंडिया की खातिर संजू सैमसन करेंगे बड़ा त्याग, राजस्थान रॉयल्स… – भारत संपर्क| बांधवगढ़ में आदमखोर! अधेड़ को मारकर खा गया गया बाघ, मौके पर मिला सिर और उंग… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 15000 रुपये की रेंज में 5 Dual Camera Phones, सैमसंग, Poco, रेडमी जैसे ब्रांड्स… – भारत संपर्क