दिव्यांगता आंकलन शिविर में प्रमाण पत्र सहित सामग्रियों का…- भारत संपर्क
दिव्यांगता आंकलन शिविर में प्रमाण पत्र सहित सामग्रियों का किया वितरण
कोरबा। विकासखंड कोरबा अंतर्गत ग्राम अजगरबहार में दिव्यांगजनों को शासन के लाभदायक योजनाओं का उचित लाभ दिलाने सीईओ जनपद श्रीमती कौशाम्बी गभेल के मुख्य अतिथि में आकलन शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के साथ स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। वही इस शिविर में विकासखंड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत, अजगरबहार, धनगांव, सतरेंगा, लेमरू, श्यांग, मदनपुर , बारपाली, कुदमुरा साहित समस्त पंचायत से दिव्यांगजन उपस्थित रहे l वही शिविर में कुल 99 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए जिसमे अस्थि बाधित 42 , श्रवण / मूक बधिर 22 दृष्टि बाधित/अल्प दृष्टि 05 मानसिक दिव्यांगता 18 एवं सिकलसेल के 12 हितग्राहियो को उपस्थित चिकित्सक एवं उनके टीम के द्वारा परीक्षण कर तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ साथ यूनिक आईडी बनाया गया। इस प्रकार कुल पंजीकृत में से 44 लोगो को उनके जरूरत के हिसाब से ट्राइ सायकल , व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, एएम आर किट सहित सभी सामग्रिओ का अतिथिओ के हाथों वितरित किया गया। शासन के इस योजना में निःशुल्क सामग्रियों के मिलने से हितग्राही अति उत्साहित एवं प्रसन्न होते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को धन्यवाद दिए। वही जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ,डीएमसी मनोज पांडेय के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच अजगरबहार ,बीईओ संजय अग्रवाल, बीआरसी अनिल रात्रे ,आरडी केशकर , समग्रशिक्षा, समाज कल्याण , सीएसी, स्वास्थ्य विभाग, समस्त स्टाफ व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।