वनडे क्रिकेट में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 54 साल के इतिहास में पहली बार हुआ … – भारत संपर्क

0
वनडे क्रिकेट में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 54 साल के इतिहास में पहली बार हुआ … – भारत संपर्क

ओमान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (फोटो-GETTY IMAGES)
एक ओर जहां दुनियाभर के फैंस की नजर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर अल अमीरात में खेले गए एक मैच में ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला है. ये मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ओमान ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच के दौरान ओमान ने गजब रिकॉर्ड बनाया. ओमान ने इस मुकाबले में एक भी तेज गेंदबाज से बॉलिंग नहीं कराई और उसके स्पिनर्स ने ही विरोधी नामीबिया को 96 रनों पर ढेर कर दिया. ओमान दुनिया की पहली टीम है जिसने सभी 10 विकेट बिना तेज गेंदबाज के इस्तेमाल किए झटक लिए हैं.
ओमान के स्पिनर्स का कमाल
ओमान ने नामीबिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी की और पहला ही ओवर जय ओडेरा ने फेंका जो कि एक ऑफ स्पिनर हैं. उनके साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर शकील अहमद गेंदबाजी करते दिखे जो कि एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. इन दोनों ने मिलकर नामीबिया के 6 विकेट उड़ा दिए. आमिर कलीम ने भी 2 विकेट निकाले. इसके अलावा सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम और समय श्रीवास्तव को 1-1 सफलता मिली. नामीबिया की पूरी टीम 33.1 ओवर में 96 रनों पर ढेर हो गई.

Record Alert! 🚨
Oman becomes the first international team to take all 10 wickets with spin in back-to-back ODIs! 🔥🙌#CWCL2onFanCode #NAMvsOMN pic.twitter.com/O7bQaPrIdV
— FanCode (@FanCode) February 16, 2025

97 रन बनाने में हो गई हालत खराब
ओमान के सामने लक्ष्य कम था लेकिन इसके बावजूद उसे 97 रनों का लक्ष्य हासिल करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. टीम को आमिर कलीम और जतिंदर सिंह ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन जतिंदर सिंह के आउट होते ही हालात बदल गए. 42 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली ओमान की टीम ने देखते ही देखते 79 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद 87 रन होते-होते 8 विकेट गिर गए. आखिर में हाशिर दफेदार और सिद्धार्थ ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर ओमान को जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ ने छोड़ दिया फराह खान का शो? 5 साल बाद किया था… – भारत संपर्क| Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरियों की भरमार, 4000 पदों…| IND vs BAN: दुबई में मौसम बनेगा टीम इंडिया के लिए ‘विलेन’? बिगाड़ ना दे रोह… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरतने के…- भारत संपर्क| पांच दिवसीय माता मावली मेले का हुआ भव्य शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …