त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025,जिला पंचायत सदस्यों के लिए…- भारत संपर्क

0
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025,जिला पंचायत सदस्यों के लिए…- भारत संपर्क

बिलासपुर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें निर्वाचन क्षेत्र कमांक 06 तखतपुर से स्वाति राहुल शुक्ला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर से होरी लाल माथुर ग्राम पचबहरा, क्षेत्र क्रमांक 08 तखतपुर से दिलीप अग्रवाल ग्राम निरतू, रामेश्वर निर्मलकर ग्राम लोखंडी, रवि कुमार साहू ग्राम पाली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 मस्तूरी से दिकपाल सिंह ग्राम जूहुली, हेमंत यादव ग्राम जांजी, नूरी दिलेन्द्र कौशिल ग्राम सीपत, राजेन्द्र धीवर ग्राम सीपत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मस्तूरी से अरूना चन्द्रप्रकाश सूर्या ग्राम महमंद, दुरपति अशोक सूर्यवशी ग्राम जांजी, सुलोचना लक्ष्मी नारायण वर्मा ग्राम पंधी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से दामोदर कांत ग्राम मस्तूरी, टीआर जोशी ग्राम रिसदा, जुगल किशोर ग्राम पचपेड़ी, मनोहर कुर्रे ग्राम मस्तूरी, पृथ्वी पाल ग्राम मुड़पार,

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से सरोजनी भारद्वाज ग्राम धु्रवाकारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 मस्तूरी से नंदिता कैवर्त ग्राम बसंतपुर, राधा खिलावन पटेल ग्राम सोनसरी, सीमा रवि श्रीवास ग्राम लोहर्सी, सोनल मयंक साहू ग्राम लोहर्सी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 कोटा से भोलाराम बैगा ग्राम पंचायत करहीकछार, श्रीमती ललिता बाई पैकरा ग्राम खैरझिटी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 कोटा से श्रीमती गीता बाई सलाम ग्राम भैंसाझार ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क| सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क