बालाघाट के जंगल में विशालकाय अजगर ने निगला हिरण, नजारा देख लोगों की अटकी सा… – भारत संपर्क

0
बालाघाट के जंगल में विशालकाय अजगर ने निगला हिरण, नजारा देख लोगों की अटकी सा… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक फोटो.

अक्सर तेंदुए और बाघ को हिरण का शिकार करते हुए देखा जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक अजगर ने हिरण को अपना शिकार बना लिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर अपने शिकार को जकड़ लेता है और फिर धीरे-धीरे जकड़ में आए हुए शिकार हिरण की मौत हो जाती है.
बालाघाट रेंज अंतर्गत आने वाले टेकड़ी ग्राम पंचायत के धनसुआ गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अजगर हिरण को अपना शिकार बनाते हुए नजर आ रहा. गांव वालों ने देखा कि विशालकाय अजगर एक हिरण को निगल रहा है, जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. बालाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वह और उनकी मौके पर पहुंची.
3 घंटे में अजगर ने निगला हिरण
धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि मौके पर देखा गया कि विशालकाय अजगर ने हिरण को शिकार बनाया. यह देखते ही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने गांव वालों को दूर किया. शिकार हुए हिरण की उम्र एक साल बताई जा रही. वहीं, उसका वजन 25 किलो बताया जा रहा. हिरण को निगलने में अजगर को करीब तीन घंटे का समय लगा. गांव वालों ने ऐसा दृश्य पहली बार देखा कि विशालकाय अजगर ने जंगल के चतुर वन्य प्राणी हिरण को जकड़ कर अपना निवाला बना लिया हो.
ये भी पढ़ें

अजगर की मौजदूगी से दहशत में गांव वाले
इस तरह की घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 10 से 12 फीट रही होगी. धर्मेंद्र बिसेन ने गांव वालों से अपील की कि वह जंगल की ओर न जाएं, क्योंकि जंगल में बहुत वन्य प्राणी हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों…- भारत संपर्क| रायगढ़ में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद,  युवक की टांगी मारकर हत्या, 3 आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क| रुपए लेकर कोचिया को छोड़ने का आरोप, कथित तौर पर जब्त शराब…- भारत संपर्क| UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों…