गिन्नी जांगड़े द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित करोड़ो रुपए की…- भारत संपर्क

0
गिन्नी जांगड़े द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित करोड़ो रुपए की…- भारत संपर्क

नशे का अवैध कारोबार कर करोड़ो रुपए की अर्जित संपत्ति को राजसात करने के बिलासपुर पुलिस के फैसले पर कोर्ट की भी मोहर लग गई है। अब तक नशा तस्कर सरगना गिन्नी जांगड़े की 35 लाख से अधिक की संपत्ति पुलिस ने जप्त की है, जबकि नशे के कारोबार से उसने करोड़ों रुपए का लेनदेन किया है। पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार किया था। पता चला कि वह और कोई काम धंधा नहीं करती थी लेकिन उसके बैंक खाते में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन मिले। पता चला कि उसने नशे के कारोबार से अर्जित काले धन से बड़ी संख्या में चल अचल संपत्ति बनाई है, जिसकी जानकारी हासिल कर पुलिस लगातार उन्हें राजसात कर रही है । इसके लिए पुलिस राजस्व विभाग, रजिस्ट्री कार्यालय से भी जानकारी हासिल कर रही है। इस मामले में सफेमा कोर्ट मुंबई ने भी एनडीपीएस एक्ट के तहत फ्रीजिंग आर्डर जारी किया है , जिससे कि आरोपी इस धन का उपयोग न कर सके।


Post Views: 7


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क