पीटी प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी रही उपस्थिति- भारत संपर्क

पीटी प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी रही उपस्थिति
कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से आयोजित पीटी प्रवेश परीक्षा गुरुवार को तीन केंद्रों में हुई। जिसमें 1060 में से 544 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। 516 अनुपस्थित रहे। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की पात्रता थी, लेकिन यहां 240 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए । निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल रिस्दी में भी 240 में 116 उपस्थित और 124 अनुपस्थित रहे । आईटी कॉलेज में भी 340 में से 188 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे ।152 अनुपस्थित रहे। पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। लेकिन फॉर्म जमा करने के बाद भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र ही नहीं आए।