मामूली विवाद पर गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाला पति हुआ…- भारत संपर्क


पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम कुली में रहने वाली रिंकी ने रलिया निवासी प्रकाश मैत्री के साथ प्रेम विवाह किया था। रिंकी सात माह की गर्भवती थी लेकिन प्रेमी से पति बनने के बाद प्रकाश अक्सर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर हरेली पर रिंकी अपने मायके आ गई थी, जहां उसका पति उसे ससुराल वापस ले जाने पहुंचा तो रिंकी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर प्रकाश मैत्री ने रिंकी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले किये और भाग गया। रिंकी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इधर अपनी पूर्व प्रेमिका और वर्तमान पत्नी ही नहीं बल्कि अपने अजन्मे बच्चे की भी हत्या करने वाले नराधम को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसने आवेश में आकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। शराब के नशे में प्रकाश मैत्री ने अपनी पूरी दुनिया उजाड़ ली है और शायद अब जिंदगी का अधिकांश समय उसे जेल के सलाखों के पीछे ही गुजरना पड़े।

error: Content is protected !!