ग्राम कोरई में बाउंड्रीवाल कर रास्ता किया बंद, बैठक में…- भारत संपर्क

0

ग्राम कोरई में बाउंड्रीवाल कर रास्ता किया बंद, बैठक में शिकायत का लिया निर्णय

कोरबा। ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम कोरई में 40 वर्षों से सरकारी जमीन का आम रास्ता के रूप में उपयोग कोरईवासी, स्कूली बच्चों द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन चुनाव के दौरान ग्रामीण सखाराम के द्वारा रास्ता के मध्य में लगभग 500 मीटर का बाउंड्रीवाल कर रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को समस्या हो रही है। इसे लेकर ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर प्रशासन से शिकायत करने का निर्णय लिया है। कोरईवासियों का कहना है कि हम सबके लिए सखाराम की मनमानी से मुख्य मार्ग बंद हो गया है। स्कूली बच्चों, मवेशियों सहित बुजुर्गों को लगभग 2 से 3 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि रास्ते से बाउंड्रीवॉल को नहीं हटाया गया तो आगे की रणनीति और रूपरेखा तैयार कर एसडीएम व कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत की जाएगी इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सखाराम बिंझवार की होगी। ग्राम सभा में छहुरा राम यादव, फूल सिंह, बहादुर सिंह, प्रेम सिंह, गंगोत्री, बुधवार सिंह, सुमित्रा बाई, परमेश्वरी, लगन, अनिल कुमार व देवरी ग्राम पंचायत के सरपंच शिवलाल सिंह कंवर, धर्मदास गुप्ता और जनपद सदस्य भुवन पाल सिंह भी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SRH vs LSG: शार्दुल ठाकुर के आगे काव्या मारन का ‘AI’ फेल, हैदराबाद में ऐसे … – भारत संपर्क| गाजी बहुत पाजी था… सैय्यद सलार मसूद की याद में मेला लगाने पर ओमप्रकाश राज… – भारत संपर्क| बिहार: शुद्ध पेयजल में एक कदम आगे, 15 जिलों की पानी प्रयोगशाला को मिला NABL…| *जशपुर के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ की ख्याति देश विदेश तक…- भारत संपर्क| ब्रह्माकुमारीज़ के आध्यात्मिक जागृति दिवस पर भव्य कार्यक्रम…- भारत संपर्क