दो दिन तक पति के शव के पास बैठी रही पत्नी, बिलासपुर में…- भारत संपर्क



बिलासपुर। शहर के तारबाहर क्षेत्र में एक बेहद मार्मिक और हृदयविदारक घटना सामने आई है। रिटायर्ड रेलकर्मी डी. वासुदेव की मौत के बाद उनकी मानसिक रूप से अस्वस्थ पत्नी दो दिन तक उनके शव के पास बैठी रही, बिना किसी को कुछ बताए। जब घर से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
65 वर्षीय डी. वासुदेव रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पत्नी के साथ तारबाहर बस्ती में रह रहे थे। उनके अन्य परिजन आंध्रप्रदेश में निवास करते हैं। शनिवार को जब मकान से तेज बदबू आने लगी, तो पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में वासुदेव का शव मिला और उनकी पत्नी शांत अवस्था में उसके पास बैठी थी।
पुलिस ने जब महिला से बात करने की कोशिश की तो वह कुछ बोल नहीं सकी। पड़ोसियों के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं। महिला पुलिस की सहायता से उन्हें सखी सेंटर भेजा गया है, जहां उनकी देखरेख की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुराना है और प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक मृत्यु प्रतीत होती है। शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजन के आंध्रप्रदेश से रविवार को बिलासपुर पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ अकेलेपन और मानसिक स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को उजागर करती है, बल्कि समाज को संवेदनशीलता और जागरूकता की दिशा में सोचने पर भी मजबूर करती है।
Post Views: 7
