छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा,…- भारत संपर्क

0
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा,…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति के तहत पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो रही है। 17 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

बिलासपुर में इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिलासपुर जिले में पांचवी कक्षा के लिए 932 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 26,471 छात्र परीक्षा देंगे। वहीं, आठवीं कक्षा के लिए 513 परीक्षा केंद्रों पर 30,414 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी

  • जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी प्रधान पाठकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
  • परीक्षा के दौरान बच्चों पर तनाव कम करने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
  • परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड परीक्षा का आयोजन

इस बार परीक्षा में केवल सरकारी स्कूलों को शामिल किया गया है, जबकि निजी स्कूलों को अगले सत्र से जोड़ा जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत पांचवी और आठवीं की परीक्षा को बोर्ड पैटर्न में शामिल किया गया है ताकि शुरू से ही बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत किया जा सके।

लंबे समय बाद हो रही इस परीक्षा से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: बीटेक छात्रा को अमेजन से मिला 45 लाख का ऑफर, पिता की सैलरी सिर्फ 12 हजार| Video: युवराज सिंह की Live मैच में लड़ाई, फाइनल में सबके सामने इस खिलाड़ी स… – भारत संपर्क| शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17…- भारत संपर्क| महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा पहुँचे, कलेक्टर और एसपी…- भारत संपर्क| चलती मालगाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक…- भारत संपर्क